सड़क पर बाइक खड़ा करनेवालों की अब खैर नहीं

सड़क पर बाइक खड़ा करनेवालों की अब खैर नहीं ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हवा खोल अभियाननोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- सड़क पर खड़ी बाइक की हवा खोलते पुलिस के जवान.छपरा (सारण). शहर के व्यस्त मार्गों और चौक-चौराहों पर दुपहिया, चरपहिया लगानेवालों की अब खैर नहीं है. इसको लेकर पुलिस ने हवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:17 PM

सड़क पर बाइक खड़ा करनेवालों की अब खैर नहीं ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हवा खोल अभियाननोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- सड़क पर खड़ी बाइक की हवा खोलते पुलिस के जवान.छपरा (सारण). शहर के व्यस्त मार्गों और चौक-चौराहों पर दुपहिया, चरपहिया लगानेवालों की अब खैर नहीं है. इसको लेकर पुलिस ने हवा खोलने की मुहिम बुधवार को चलायी. हवा खोलने की मुहिम शुरू होते ही सड़क किनारे तथा चौक-चौराहों पर बाइक खड़ा करनेवालों में हड़कंप मच गया. नये पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के निर्देश पर यातायात प्रभारी नीलमणि रंजन के नेतृत्व में शहर के नगर पालिका चौक, समाहरणालय पथ, थाना चौक, कचहरी रोड, सलेमपुर चौक, साहेबगंज चौक, पंकज सिनेमा रोड समेत कई स्थानों पर यह अभियान चलाया गया. सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों के चक्को की हवा खोल दी गयी. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ यह कार्रवाई दिन भर चली. जिस चौराहे या सड़क पर पुलिसकर्मी पहुंचे, बाइक वाले बाइक लेकर भागने लगे. यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क किनारे वाहनों को खड़ा किये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. चेतावनी के रूप में हवा खोली जा रही है. इसके बाद सड़क पर खड़े वाहनों को जब्त कर चालान काटा जायेगा. इससे भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version