गोली से घायल की इलाज के दौरान मौत

गोली से घायल की इलाज के दौरान मौत दरियापुर. थाना क्षेत्र के यमुनाचारी उच्च विद्यालय के समीप गत सप्ताह हुए गोलीकांड में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक स्थानीय निवासी मुन्ना राय बताया जाता है. विदित हो कि 29 मार्च की रात मुन्ना राय अपनी पत्नी के साथ घर के आंगन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:17 PM

गोली से घायल की इलाज के दौरान मौत दरियापुर. थाना क्षेत्र के यमुनाचारी उच्च विद्यालय के समीप गत सप्ताह हुए गोलीकांड में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक स्थानीय निवासी मुन्ना राय बताया जाता है. विदित हो कि 29 मार्च की रात मुन्ना राय अपनी पत्नी के साथ घर के आंगन में सोये थे, तभी दर्जनों हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मुन्ना राय की 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. वहीं पीएमसीएच में इलाज करा रहे पति मुन्ना राय की भी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version