तरैया में नामांकन के तीसरे दिन लगा महाजाम

तरैया में नामांकन के तीसरे दिन लगा महाजाम नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- जाम छुड़वाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी तरैया. तरैया बाजार स्थित एसएच 73 पर गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन महाजाम की स्थिति उत्पन हो गयी. नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी तरैया बाजार होकर ही प्रखंड मुख्यालय पहुंचना चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

तरैया में नामांकन के तीसरे दिन लगा महाजाम नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 7 है कैप्सन होगा- जाम छुड़वाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी तरैया. तरैया बाजार स्थित एसएच 73 पर गुरुवार को नामांकन के तीसरे दिन महाजाम की स्थिति उत्पन हो गयी. नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशी तरैया बाजार होकर ही प्रखंड मुख्यालय पहुंचना चाहते थे. जबकि तरैया थाना पुलिस व सैप के जवान सभी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को दूसरे रास्ते से जाने को बता रहे थे. महाजाम के कारण पुलिस भी परेशान रही. सबसे अधिक परेशानी का कारण है ब्रिटिशकालीन खदरा नदी का जर्जर पुल रहा, जिससे होकर सभी को प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ता है. तरैया-छपरा, तरैया-अमनौर, तरैया-मसरक समेत थाना, प्रखंड व अस्पताल जानेवाली सड़कों पर गुरुवार को 11 बजे से ही महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसकी वजह से एसएच से गुजरनेवाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version