तरैया में तीसरे दिन 238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

तरैया में तीसरे दिन 238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- नामांकन करती प्रत्याशी पूजा अंबेदकर तरैया. तरैया में पंचायत चुनाव के तीसरे दिन 238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि मुखिया पद के लिए 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सरपंच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

तरैया में तीसरे दिन 238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया नोट: फोटो नंबर 7 सीएचपी 8 है कैप्सन होगा- नामांकन करती प्रत्याशी पूजा अंबेदकर तरैया. तरैया में पंचायत चुनाव के तीसरे दिन 238 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि मुखिया पद के लिए 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सरपंच के लिए 18, बीडीसी के लिए 39,वार्ड सदस्य के लिए 95 व पंच के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को नामांकन की रफ्तार तेज रही. तरैया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कुमारी पूजा अांबेडकर व राधिका देवी ने नामांकन किया. चैनपुर से जलील शाह की पुत्रवधू चांदनी आजाद, डुमरी से सिकांति देवी, चंचलिया से इस्लामुद्दीन मियां, सुनील कुमार पुष्पक, बबन सहनी, भागवतपुर से दुर्योधन प्रसाद, पचभिंडा से यास्मीन खातून, तबस्सुम आरा, विद्यावति देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी, माधुरी देवी, गीता देवी, पचौड़र से पूर्व मुखिया संजय कुमार, नारायणपुर से पूर्व मुखिया तारकेश्वर राय, डेवढ़ी से जीरा देवी, सुधा देवी, सरेया रत्नाकर से मनोज कुमार सिंह व मुन्नी देवी ने नामांकन किया. बीडीसी पद से पचभिंडा भाग 9 से इंजीनियर रोहित कुमार, योगेंद्र सिंह, किरण सिंह, अखिलेश सिंह, विष्णु सिंह, चंचलिया से रहीमा खातून ने नामांकन किया. सरपंच पद से चंचलिया से मोहन भगत, महाराज सहनी, भागवतपुर से रामखेलावन सिंह, वीरेंद्र सिंह व विगन राय ने नामांकन किया.

Next Article

Exit mobile version