आग से 10 एकड़ में लगी गेहूं की फसल राख

एकमा : प्रखंड क्षेत्र के केसरी गांव के बधार में गुरुवार को अचानक आग लगने से 10 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिन किसानों की फसल आग में जली, उनमें केसरी गांव के मुकुर्धन यादव, मुखदेव यादव, जय राम साह, राजेंद्र प्रसाद , मुसलिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 3:23 AM

एकमा : प्रखंड क्षेत्र के केसरी गांव के बधार में गुरुवार को अचानक आग लगने से 10 एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जिन किसानों की फसल आग में जली, उनमें केसरी गांव के मुकुर्धन यादव, मुखदेव यादव, जय राम साह, राजेंद्र प्रसाद , मुसलिम मियां, श्रीराम प्रसाद, मोहन प्रसाद, विंदा लाल प्रसाद, हरदेव सिंह आदि शामिल है. बताया जाता है कि गेहूं की फसल बिल्कुल तैयार है.

सभी किसान खेतों से गेहूं की फसल काट कर इकट्ठा करने में लगे थे. आग इतनी भयानक थी कि देखते-ही-देखते दर्जनों किसानों के खेत आग की चपेट में आ गये और फसल जल कर बरबाद हो गयी. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने एकमा थाने व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह को दी. थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने अग्निशमन वाहन को अविलंब घटना स्थल पर पहुंचने को कहा. सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस व विधायक मौके पर पहुंचे.

वहीं ग्रामीणों की सूझ-बूझ से घंटों मशक्कत के बाद अन्य किसानों की फसल व कई घरों में जलने से बचाया गया. एकमा बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ पूनम सिन्हा, विनोद कुमार कुशवाहा, हरेराम यादव आदि ने घटना स्थल का मुआयना किया. वहीं विधायक धूमल सिंह व बीडीओ ने पीड़ित परिवार के लोगों को जल्द ही सरकारी सुविधा मुहैया करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version