बिहार : दहेज के लिए विवाहिता सहित दो मासूम की हत्या कर शव को जलाया, सास गिरफ्तार

छपरा : बिहार के छपरा में अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में गुरुवार की रात दहेज के लिए एक विवाहित महिला तथा उसके दो मासूम बच्चोंकी हत्या कर शव को जलादियेजाने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों मासूम बच्चों की उम्र करीब ढाई साल तथा साढ़े तीन साल बतायी जा रही है. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 6:32 PM

छपरा : बिहार के छपरा में अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में गुरुवार की रात दहेज के लिए एक विवाहित महिला तथा उसके दो मासूम बच्चोंकी हत्या कर शव को जलादियेजाने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों मासूम बच्चों की उम्र करीब ढाई साल तथा साढ़े तीन साल बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सास देवकली कुंअर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं.

घटनाकीखबरमिलनेके साथ ही इलाकेके लोग स्तब्ध हैं. हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक बताया जाता है कि घटना की रात घर में सात-आठ की संख्या में परिवार के सदस्य मौजूद थे, फिर भी किसी को नहीं मालूम कि घर में आग लगी है. मालूम हो कि पांच साल पहले खोरीपाकड़ गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी धोबाही गांव के स्व. हरेश सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह के साथ की थी. परिवार में काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था.

घटना के दौरान मृतका के पति नवीन कुमार सिंह घर पर नहीं थे. किडनी की जांच कराने अहमदाबाद गये थे. पूजा घर पर अकेली थी. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके ससुरालवाले हमेशा पैसे की डिमांड करते रहते थे. मकान बनाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसे नहीं पूरा करने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version