लीवर रोगियों को दी गयी बचाव की जानकारी विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमसंवाददाता-छपरा (सारण) विश्व स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के तहत संजीवनी नर्सिंग होम व मेटरनिटी सेंटर श्यामचक में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस अवसर पर डॉ कुमार ने लीवर रोग के कारण, लक्षण तथा उपचार के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान मौसम में खान-पान में गड़बड़ी के कारण लीवर तथा पेट संबंधी बीमारियां बढ़ सकती हैं. उन्होंने लीवर रोग से बचाव की चर्चा करते हुए दूषित जल का सेवन नहीं करने, बाजार में बनी वस्तु नहीं खाने और तेल-मशालेदार भोज्य पदार्थ नहीं खाने की सलाह दी. उन्होंने मौसमी सब्जी, फल आदि के भरपूर सेवन करने पर बल दिया. डॉ संजू प्रसाद ने लीवर रोग के कारण गर्भधारण करने में होने वाली कठिनाइयों, बांझपन की शिकायत बढ़ने, गर्भ में पल रहे शिशुओं पर पड़ने वाले कुप्रभाव से अवगत कराया और कहा कि उपचार से ज्यादा जरूरी बचाव है. उन्होंने बचाव के भी तरीके बताये. इस अवसर पर सुनील कुमार, लक्ष्मण यादव, शैलेश कुमार, पिंटु कुमार, अजीत शर्मा, अजीत कुमार, श्वेता सिंह, रिता देवी, जयंती देवी, शिवकुमारी देवी, जुही कुमारी, माया देवी, आकाश कुमार, कन्हैया प्रसाद, उमेश राय आदि मौजूद थे.
लीवर रोगियों को दी गयी बचाव की जानकारी
लीवर रोगियों को दी गयी बचाव की जानकारी विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के तहत हुआ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमसंवाददाता-छपरा (सारण) विश्व स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के तहत संजीवनी नर्सिंग होम व मेटरनिटी सेंटर श्यामचक में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस अवसर पर डॉ कुमार ने लीवर रोग के कारण, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement