बनियापुर में करेंट लगने से छात्र की मौत

बनियापुर : थाना क्षेत्र के बतरौली में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय पांचवी वर्ग के छात्र की मौत हो गयी. मृतक जलेश्वर राय के पुत्र प्रकाश कुमार है. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीण घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

बनियापुर : थाना क्षेत्र के बतरौली में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय पांचवी वर्ग के छात्र की मौत हो गयी. मृतक जलेश्वर राय के पुत्र प्रकाश कुमार है. घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.

वहीं, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है. ग्रामीण घटना का मुख्य कारण विभागीय पदाधिकारी की अकर्मण्यता एवं कार्य के प्रति उदासीन मान रहे हैं. जानकारी के अनुसार गांव में विद्युत सप्लाइ के लिए लगाये गये तार एवं पोल जजर्र स्थिति में विगत तीन दिनों से विद्युत तार सड़क किनारे गिरा था. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विभागीय पदाधिकारी को देकर तार जुड़वाने की बात कही थी.

मगर बगैर तार जुड़वाये विद्युत की सप्लाइ कर दी गयी. रविवार की सुबह प्रकाश शौच के लिए जा रहा था, जिसका पैर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. विद्युत तार की चपेट में आने से छटपटाता रहा. ग्रामीणों ने उसे विद्युत की चपेट से निकालने का हरसंभव प्रयास किया.

मगर उक्त छात्र की मौत हो गयी. घटना सूचना पर पहुंचे परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. बेटे की मौत के बाद मां सुभांति देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वहीं, पिता जलेश्वर राय को समझ में नहीं आ रहा था कि पल भर में क्या हो गया. ग्रामीणों के अनुसार प्रकाश पढ़ने में काफी मेधावी एवं मृदुल स्वभाव का था. ग्रामीणों ने चेतावनी दी की अगर एक सप्ताह के अंदर जजर्र तार को ठीक नहीं किया गया, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version