आठ अपराधी गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद
संवाददाता,छपरा (कोर्ट) जिला के तीन अलग-अलग थानों के थानाध्यक्षों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी व लुटने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को न केवल गिरफ्तार किया है बल्कि लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की गयी है. उक्त जानकारी सारण एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया. एसपी ने बताया की, […]
संवाददाता,छपरा (कोर्ट)
जिला के तीन अलग-अलग थानों के थानाध्यक्षों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी व लुटने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को न केवल गिरफ्तार किया है बल्कि लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की गयी है. उक्त जानकारी सारण एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया. एसपी ने बताया की, जिले के जलालपुर, गड़खा और खैरा थानाध्यक्षों द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी है. उन्होंने बताया कि जलालपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें इसी थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया निवासी रामेश्वर मांझी का पुत्र दीपक मांझी जो मुख्य सरगना है. इसके अलावे खैरा थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी रामजी सिंह का पुत्र शत्रुध्न कुमार जो अबतक 22 मोटरसाइकिलों की लूट व चोरी में शामिल है. वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र के रूदलपुर निवासी नशरूद्दीन खान का पुत्र वैश खा तथा इसी थाना के माधोपुर निवासी नंदलाल प्रसाद का पुत्र टुनटुन कुमार और मानपुर निवासी चंद्रदीप राय का पुत्र अरुण राय शामिल है. थानाध्यक्ष ने इन अपराधियों के निशान देही पर 9 मोटरसाइकिलों की बरामदगी भी की गयी है. एसपी ने बताया कि गड़खा थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला में दो अपराधियों को एक लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र का रसीदपुर निवासी चंद्रिका राय का पुत्र अरुण राय शामिल है. थानाध्यक्ष ने इन अपराधियों के निशान देही पर नौ मोटरसाइकिल की बरामदगी भी की है. एसपी ने बताया कि गड़खा थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने दो अपराधियों को एक लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी गड़खा थाना क्षेत्र का रसीदपुर निवासी चंद्रिका राय का पुत्र रघुवंश यादव उर्फ पप्पू है, जो एक कुख्यात अपराधी है यह एक वर्ष पूर्व भी लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. परंतु अपने को नाबालिग साबित कर वह न्यायालय से जमानत पर छूटने में कामयाब रहा. वही दूसरा अपराधी अवतार नगर थाना क्षेत्र का निरपुर निवासी दिनेश गुप्ता का पुत्र मिथिलेश गुप्ता है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के चार सदस्य भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं खैरा पुलिस ने अपने थाना के कालूपुर निवासी प्रभुनाथ राय का पुत्र पुष्परात राय उर्फ पप्पू को लूट की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि इन अपराधियों के सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां होगी. उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने के कारण थानाध्यक्षों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें जलालपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार को 2 हजार और गड़खा थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला को 1 हजार तथा खैरा को 3 सौ रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा.