चैत नवरात्र के पहले दिन मां अंबिका के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
चैत नवरात्र के पहले दिन मां अंबिका के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुप्रत्याशियों ने भी लगायी मां के दरबार में हाजिरीभक्तों ने की मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधनानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता4दिघवारा चैत नवरात्र के पहले दिन प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ […]
चैत नवरात्र के पहले दिन मां अंबिका के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुप्रत्याशियों ने भी लगायी मां के दरबार में हाजिरीभक्तों ने की मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधनानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता4दिघवारा चैत नवरात्र के पहले दिन प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना करते हुए अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. दिन भर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के जमघट से गुलजार दिखा.मंदिर का पट खुलते ही उमड़ी भीड़ : नवरात्र के पहले दिन शुक्रवार को जैसे ही मंदिर का पट खुला वैसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी एवं हर किसी ने पंक्तिबद्ध होकर गर्भ गृह के अंदर जाकर मां के पिंडी रूप के दर्शन किये और विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना की.सुबह से ही गूंजने लगे दुर्गा पाठ के स्वर : सुबह से ही दुर्गा पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचने वाले भक्तों ने मंदिर परिसर में स्थान ग्रहण कर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया फिर गर्भ गृह की परिक्रमा करते हुए मां के दर्शन कर अपने घरों की ओर रवाना हुए. दिन भर मंदिर का इलाका पाठ के स्वरों की गूंज से गुंजायमान होता दिखा.मां की शरण में दिखे चुनावी प्रत्याशी : पहले दिन की भीड़ में कई ऐसे भी भक्त दिखे जो इस बार पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिघवारा, दरियापुर व गड़खा के ऐसे कई प्रत्याशियों को मां के दरबार में हाजिरी लगाते देखा गया तो कई प्रत्याशी दुर्गा पाठ में भी तल्लीन दिखे.खूब हुई वाहनों की पूजा : पहले दिन मंदिर के बाहरी परिसर में नये वाहनों की पूजा खूब हुई.वाहन मालिकों को पूजा में तल्लीन देखा गया.बाइक से लेकर कार तक की पूजा करवाने में पुजारियों को अच्छी रकम दक्षिणा के रूप में प्राप्त हुई.दुकानों पर दिखी भीड़,रौनक बढ़ी : नवरात्र को लेकर मंदिर के बाहर की दुकानों में खूब भीड़ दिखी एवं प्रसाद विक्रेताओं की चांदी रही.पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर की दुकानों पर खूब खरीदारी भी की. हर दुकानों की रौनक बढ़ी दिखी.कलशों की हुई स्थापना,पाठ शुरू : दुर्गापाठ करने वाले घरों में लोगों ने पंडित के मंत्रोच्चार के बीच कलशों को स्थापित कराया, जिसके बाद भक्तों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया. प्रखंड के विभिन्न घरों में लोगों ने मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना की तो कई लोगों ने पाठ की समाप्ति के बाद सात्विक भोजन ग्रहण किया.