बाबा हरिहरनाथ के दिवंगत महंत की मनी पुण्यतिथि

बाबा हरिहरनाथ के दिवंगत महंत की मनी पुण्यतिथि नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 16 है. कैप्सन होगा- पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते विश्वनाथ व उपस्थित विजय, सुशील चंद्र व अन्य. संवाददाता4सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में मंदिर के पूर्व महंत पूज्य स्व अवध किशोर गिरि की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बाबा हरिहरनाथ के दिवंगत महंत की मनी पुण्यतिथि नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 16 है. कैप्सन होगा- पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते विश्वनाथ व उपस्थित विजय, सुशील चंद्र व अन्य. संवाददाता4सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर में मंदिर के पूर्व महंत पूज्य स्व अवध किशोर गिरि की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने महंत के द्वारा मंदिर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों मे किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा के पास जो भी आया खाली नहीं लौटा. उनके नेतृत्व में मंदिर का काफी विकास हुआ है. वे 1968 में पहली बार महंत के रूप में गया से सोनपुर आये थे. मूलतः वे दक्षिण भारत के रहने वाले थे और कई भाषाओं के जानकार थे. उनके बताये मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ सिंह, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, राम बिनोद सिंह, अरविंद सिंह, रामाशंकर सिंह, बच्चा सिंह, आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, मद्रासी बाबा,भोलानाथ गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह ने व संचालन कृष्णा जी ने किया. इसके पूर्व बाबा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Next Article

Exit mobile version