21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 82 ने किया नामांकन

प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 82 ने किया नामांकन नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 22, 23 व 24 है. कैप्सन होगा- अश्विनी कुमार, श्रीराम सिंह व कृष्णा कुमार. मढ़ौरा. 10 वें चरण के नामांकन के प्रथम दिन मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए 82, समिति सदस्य के लिए 31, सरपंच के लिए […]

प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 82 ने किया नामांकन नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 22, 23 व 24 है. कैप्सन होगा- अश्विनी कुमार, श्रीराम सिंह व कृष्णा कुमार. मढ़ौरा. 10 वें चरण के नामांकन के प्रथम दिन मढ़ौरा प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए 82, समिति सदस्य के लिए 31, सरपंच के लिए 36, वार्ड सदस्य के लिए 105 और पंच के लिए 49 लोगों ने नामांकन किया. प्रखंड के सलिमापुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया संजय कुमार सिंह एवं सीता राम सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. बहुआरा पट्टी से रमेश प्रसाद सिंह सहित सात लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. अगहरा पंचायत से आरती देवी सहित आठ प्रत्याशी, हथिसार से नितेश कुमार एवं मनोज कुमार सिंह ने नामांकन किया. नरहरपुर पंचायत से प्रमिला देवी सहित चार प्रत्याशी, अवारी एवं रामपुर से बबिता देवी एव अमरेंद्र सिंह ने नामांकन किया. रसूलपुर से अरविंद कुमार सिंह एव नौतन से मनोज कुमार यादव ने नामांकन किया. गौरा से वीरेश शर्मा सहित तीन प्रत्याशी, ओल्हनपुर से अनिशा खातून सहित तीन प्रत्याशी, माधोपुर से संगीता देवी सहित चार प्रत्याशी, मुबारकपुर से उदय कुमार मांझी सहित नौ प्रत्याशी, मिर्जापुर से मीना देवी सहित तीन प्रत्याशी, हसनपुरा से लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी सहित छह प्रत्याशी, बरदहिया से मंजू कुमारी सहित पांच प्रत्याशी, तेजपुरवा से कृष्ण कुमार उर्फ़ परमात्मा राय एवं मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन किया. भुआलपुर से मीना देवी, हीरा देवी, राजकुमारी देवी एवं सुनीता देवी ने अपना नामांकन किया. इसी प्रकार समिति सदस्य हेतु 31, सरपंच हेतु 36, पंच के लिए 49 व वार्ड सदस्य के रूप में कुल 105 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिला पर्षद के लिए 30 नामांकन दाखिल मढ़ौरा. अनुमंडल मुख्यालय मढ़ौरा में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मढ़ौरा एवं इसुआपुर से जिला पर्षद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं अमनौर एवं तरैया से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के यहां किया. अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार राय के अनुसार मढ़ौरा भाग -1 से कन्हैया गिरि , अभय कुमार सिंह, शिवकुमारी देवी, भाग -2 से चंदेश्वर चौधरी, अश्विनी कुमार उर्फ़ भीष्म यादव, भाग-3 से अब्दुल रहमान, जयप्रकाश साह, भरदुल प्रसाद,खुर्शीद आलम ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसुआपुर भाग-1 से सविता देवी, आरती देवी और भाग-2 से चंदेश्वर प्रसाद राय, सुधीर कुमार सिंह एवं गीतांजलि देवी ने नामांकन किया. अमनौर भाग-1 से रिंकू देवी ,लालमुनी देवी, शीला देवी, अनीता सिंह एवं गायत्री देवी, भाग -2 से सुरेंद्र गिरि, नागेंद्र प्रसाद यादव, आलोक राय, उदयशंकर चौबे एवं हरिशंकर राय तथा भाग-3 से उषा देवी ने नामांकन किया. तरैया भाग-1 से राजकुमार सिंह, सत्यनारायण राय, मनोज सिंह, भिखारी राय, शिलानाथ सिंह तथा भाग-2 से गया शर्मा, बृजनाथ महतो, जंगबहादुर महतो ने नामांकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें