हिंदी नववर्ष पर छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली झांकी

हिंदी नववर्ष पर छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली झांकी नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 6 है कैप्सन होगा-झांकी निकालते छात्र-छात्रा संवाददाता4छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से भारतीय नववर्ष के अवसर पर भव्य झांकी के साथ शहर में पथ संचलन निकाल कर नववर्ष का स्वागत किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत माता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

हिंदी नववर्ष पर छात्र-छात्राओं ने शहर में निकाली झांकी नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 6 है कैप्सन होगा-झांकी निकालते छात्र-छात्रा संवाददाता4छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से भारतीय नववर्ष के अवसर पर भव्य झांकी के साथ शहर में पथ संचलन निकाल कर नववर्ष का स्वागत किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारत माता की जय, भारतीय नववर्ष मंगलमय हो के नारे के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंचे, जहां नववर्ष पर अपने विचार रखें और अंत में प्रधानाचार्य राम दयाल शर्मा ने भारतीय नववर्ष की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष केवल भारत में ही नहीं वरन संपूर्ण विश्व में प्रकृति एवं खगोलीय सिद्धांत के कारण महत्वपूर्ण है. भारतीय कालगणना जिसकी शुरुआत आज के ही दिन से है, वह पंथ निरपेक्ष होने के साथ-साथ सृष्टि की रचना और राष्ट्र की गौरवशाली परंपराओं का बोध कराती है. यह नववर्ष सामाजिक, ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक दृष्टि कोण से भी पूर्ण माना गया है. प्रकृति भी आज अपने नये कलेवर में दिखायी पड़ती है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2073 की मंगल कामना.

Next Article

Exit mobile version