मासूम बच्चों व महिला की हत्या से खून के रिश्ते हुए तार-तार

मासूम बच्चों व महिला की हत्या से खून के रिश्ते हुए तार-तार घटना की जानकारी होने से स्तब्ध हैं ग्रामीण नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 11,12,13 है कैप्सन होगा- रोते विलखते मृत महिला के मायके के परिजन, घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी तथा जलकर राख हुआ घर. संवाददाता4अमनौर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मासूम बच्चों व महिला की हत्या से खून के रिश्ते हुए तार-तार घटना की जानकारी होने से स्तब्ध हैं ग्रामीण नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 11,12,13 है कैप्सन होगा- रोते विलखते मृत महिला के मायके के परिजन, घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी तथा जलकर राख हुआ घर. संवाददाता4अमनौर थाना क्षेत्र के धोबाही गांव में गुरुवार की रात दहेज के लिए एक विवाहित महिला तथा उसके दो मासूम बच्चों को हत्या कर जलाने की घटना ने मानवता को न केवल शर्मसार किया है, बल्कि खून के रिश्तों को भी तार-तार करके रख दिया है. हृदय विदारक इस घटना को सुन कर लोग स्तब्ध हैं. मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना के बारे में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि ढाई साल तथा साढ़े तीन साल के मासूम बच्चों पर भी दहेजलोभियों को तरस नहीं आया. बताया जाता है कि घटना की रात घर में सात-आठ की संख्या में परिवार के सदस्य मौजूद थे, फिर भी किसी को नहीं मालूम कि घर में आग लगी है. मालूम हो कि पांच साल पहले खोरीपाकड़ गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी धोबाही गांव के स्व हरेश सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह के साथ की थी. परिवार में काफी दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. मृतका के पति नवीन कुमार सिंह घर पर नहीं थे. किडनी की जांच कराने अहमदाबाद गये थे. पूजा घर पर अकेली थी. गुरुवार को मायके से मृतका के भाई अमन उसे अपने घर बुलाने आया था. लेकिन उसके ससुराल वालों ने नहीं जाने दिया और उसी रात ऐसी हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया कि सुनने वालों के भी होश उड़ गये. मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके ससुरालवाले हमेशा पैसे की डिमांड करते रहते थे. मकान बनाने के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसे नहीं पूरा करने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इधर, घटना के बाद मृतका की माता रेखा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है . इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सास देवकली कुंअर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version