तरैया में अगलगी में सात घर जले, लाखों की संपत्ति नष्ट

तरैया में अगलगी में सात घर जले, लाखों की संपत्ति नष्टपरसा में नकद समेत लाखों की संपत्ति हुई राख नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 9,10 है कैप्सन होगा- तरैया में आग बुझाते दमकलकर्मी व राख हुआ सामान. संवाददाता4तरैया/परसा थाना क्षेत्र के रामबाग महादलित मरइया टोले में शुक्रवार को अचानक आग लगने से सात फूसनुमा घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

तरैया में अगलगी में सात घर जले, लाखों की संपत्ति नष्टपरसा में नकद समेत लाखों की संपत्ति हुई राख नोट: फोटो नंबर 8 सीएचपी 9,10 है कैप्सन होगा- तरैया में आग बुझाते दमकलकर्मी व राख हुआ सामान. संवाददाता4तरैया/परसा थाना क्षेत्र के रामबाग महादलित मरइया टोले में शुक्रवार को अचानक आग लगने से सात फूसनुमा घर जल कर राख हो गये. खाना बनाने के क्रम में लगी आग से पाचू राम, साहेब राम, गणेश राम, राजेंद्र राम, विजय राम, सुरेश राम व संजय राम का घर पूरी तरह जल कर खाक हो गया. साहेब राम के घर में रखी सिलाई मशीन, पंपिंग सेट, लाउड स्पीकर,ज्वेलरी, अनाज, कपड़ा समेत लाखों का सामान जल कर नष्ट हो गया. लोग कुछ समझ पाते, तब तक छह अन्य लोगों का भी सारा सामान जल गया. वहीं बगल में स्थित कई कट्ठे में लगी गेहूं की फसल भी जल कर नष्ट हो गयी. तेज पछुआ हवा होने के कारण स्थिति भयावह हो गयी थी. ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी घटना घटने से बची. सूचना पाकर मढ़ौरा व मशरक से पहुंचे अग्निशमन दस्ते के प्रयास से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया. सूचना पर तरैया सीओ कुमार राजेंद्र प्रसाद ने राजस्व कर्मचारी योगेंद्र सिंह से जांच करवायी. जांच में सात परिवार पीड़ित पाये गये. पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल तीन-तीन हजार रुपये अनाज के लिए, तीन-तीन हजार रुपये बरतन के लिए कुल छह हजार रुपये प्रति परिवार सरकारी सहायता के रूप में प्रदान किये गये. राजस्व कर्मचारी ने बताया कि घरों की मरम्मति के लिए बैंक खाते के माध्यम से प्रति परिवार 38 सौ रुपये दिये जायेंगे. सूचना पाकर स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने पीड़ित परिवारों से मिल सांत्वना दी तथा आर्थिक सहायता प्रदान कर हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. परसा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के दो गांवों में हुई अगलगी की घटना में दो खपरैल के घर, 15 हजार नकद, सात पैकेट गेहूं समेत हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. विशुनपुर गांव में अचानक आनंदी राय और मोहन राय की घर में हुई अगलगी की घटना में नकद, कपड़ा, अनाज, गेहूं जल कर नष्ट हो गया. वहीं आनंदी राय के 15 हजार नकद जल गये. ग्रामीणों द्वारा पंपिंग सेट और चापाकल से आग पर काबू पाया गया. वहीं बनकेरवा बांध गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी में दो बीघा तैयार गेहूं की फसल जल गयी. अगलगी में किसान सुभाष राय, शिव जी राय, कृष्णा राय, चंद्रिका राय की फसल जल गयी, घटना की सूचना पाकर सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने घटना की जांच कर राजस्व कर्मचारी को जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version