ट्रेन से गिर कर घायल यात्री उपचार के बाद हुआ फरार
ट्रेन से गिर कर घायल यात्री उपचार के बाद हुआ फरार पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में कराया था भरतीगुरुवार की रात 10.30 बजे सरयू यमुना एक्सप्रेस गिरा था लोगों की पूछताछ में उसने ट्रेन से फेंके जाने की बात कही थीपरिचय पत्र, पैन कार्ड आदि अस्पताल में ही जमा […]
ट्रेन से गिर कर घायल यात्री उपचार के बाद हुआ फरार पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में कराया था भरतीगुरुवार की रात 10.30 बजे सरयू यमुना एक्सप्रेस गिरा था लोगों की पूछताछ में उसने ट्रेन से फेंके जाने की बात कही थीपरिचय पत्र, पैन कार्ड आदि अस्पताल में ही जमा हैसीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव का है निवासीछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर छपरा-गौतम स्थान स्टेशनों के बीच श्यामचक रेलवे क्राॅसिंग के पास ट्रेन से गिर कर एक यात्री घायल हो गया. घटना गुरुवार की रात साढ़े 10 बजे की है. स्थानीय नागिरकों की सूचना पर भगवान बाजार थाने की पुलिस ने घायल यात्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पहले यह चर्चा होती रही कि यात्री को चलती ट्रेन से फेंका गया है, लेकिन घायल को उपचार के बाद जब होश में आया तो, अस्पताल के चिकित्साकर्मियों को बिना बताये वह फरार हो गया. उक्त यात्री का परिचय पत्र, पैन कार्ड आदि अस्पताल में ही जमा है. घायल यात्री की पहचान सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव के शिवजही प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की रात 10.30 बजे सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से उक्त यात्री गिरा था. जब आस-पास के लोगों ने पूछताछ की, तो उसने ट्रेन से फेंके जाने की बात कही. लेकिन उपचार के बाद पुलिस को बयान दिये बिना यात्री के भाग जाने से उसके बारे में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद ही यात्री की असलियत का भी पता चल सकेगा.