एनसीसी के कैडेटों को दी गयी फायरिंग की ट्रेनिंग
एनसीसी के कैडेटों को दी गयी फायरिंग की ट्रेनिंग छपरा. राष्ट्रीय थल सैनिक कैंप, राष्ट्रीय मावलंकर चैंपियनशिप एवं आरडीसी प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु गुरुवार को एनसीसी के सीनियर कैडेटों को फायरिंग की ट्रेनिंग दी गयी. राजेंद्र कॉलेज स्थित फायरिंग रेंज पर सेवन बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एसबी सिंह एवं प्रशासी पदाधिकारी मेजर नितेश […]
एनसीसी के कैडेटों को दी गयी फायरिंग की ट्रेनिंग छपरा. राष्ट्रीय थल सैनिक कैंप, राष्ट्रीय मावलंकर चैंपियनशिप एवं आरडीसी प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु गुरुवार को एनसीसी के सीनियर कैडेटों को फायरिंग की ट्रेनिंग दी गयी. राजेंद्र कॉलेज स्थित फायरिंग रेंज पर सेवन बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एसबी सिंह एवं प्रशासी पदाधिकारी मेजर नितेश सिंह ने फायरिंग के टिप्स देते हुए कहा कि एनसीसी जिम्मेवार व जागरूक नागरिक समाज को देता है. मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के कुल 80 बालक-बालिका कैडेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. सूबेदार मेजर पीबी गुरूंग, सूबेदार रमेश सिंह, नायब सूबेदार मुख्तियार सिंह, रमन कुमार, बीके सिंह, हवलदार व्यासदेव बुआ दत्ता, डीके पांडेय, रामनारायण सिंह, संजय राय, भूपेंद्र सिंह ने प्रशिक्षण दिया.