इसुआपुर में प्रथम दिन 198 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
इसुआपुर में प्रथम दिन 198 प्रत्याशियों ने किया नामांकन नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 17, 18, 19 व 20 है. कैप्सन होगा- नामांकन के बाद डटरा पुरसौली की रूबी संगम, सरोज कुमार गिरी, सुबोध अकेला, मीरा देवी व राजीव रंजन सिंह इसुआपुर. 10 वें व अंतिम चरण के मतदान के लिए इसुआपुर प्रखंड में पहले […]
इसुआपुर में प्रथम दिन 198 प्रत्याशियों ने किया नामांकन नोट. फोटो नंबर 8 सीएचपी 17, 18, 19 व 20 है. कैप्सन होगा- नामांकन के बाद डटरा पुरसौली की रूबी संगम, सरोज कुमार गिरी, सुबोध अकेला, मीरा देवी व राजीव रंजन सिंह इसुआपुर. 10 वें व अंतिम चरण के मतदान के लिए इसुआपुर प्रखंड में पहले ही दिन नामांकन एक्सप्रेस ने अपनी रफ्तार पकड़ी. नामांकन दाखिल करने में महिलाएं-पुरुषों से आगे रहीं. शुक्रवार को कुल 198 अभ्यर्थियों ने नामांकन का दाखिल किया, जिसमे 112 महिलाएं हैं. नामांकन दाखिल करनेवालो में मुखिया पद के लिए रामपुर अटौली पंचायत से अकेला सुबोध, नीतू देवी, सुरेंद्र चौहान, अच्छेलाल महतो, अब्दुल कलाम आजाद, शोभराती मियां, लौआं पंचायत से शैयारा खातून, पूनम देवी, इसुआपुर पंचायत से मीरा देवी, रमिता देवी, सबिता देवी, मधु देवी, डटरा पुरसौली पंचायत से रूबी संगम, सरोज कुमार गिरि, रामविश्वास राय, चंद्रिका प्रसाद राय, रामचौरा पंचायत से संजय कुमार रजक, बिगन मांझी, कलावती देवी, अजय कुमार, चंद्रदेव राम, सुरेश बैठा, देवकुमार मांझी, सहवा पंचायत से राजन प्रसाद, मनोज साह, विश्वकर्मा साह, जयथर पंचायत से राजीव रंजन सिंह, छपियां पंचायत रीमा देवी, अमिता देवी, आशा देवी, निक्की देवी सहित समिति सदस्य के लिए 36 सरपंच के लिए 19, पंच के लिए 18, वार्ड के लिए 66 सहित कुल 198 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया.