आपदा. अगलगी में दो दर्जन से अधिक पेड़ झुलस कर हुए बरबाद

गेहूं के पांच हजार बोझे जल कर राख दाउदपुर (मांझी) : मांझी थाने के ताजपुर गांव के चकरा टोले में शनिवार की दोपहर खलिहान में लगी आग में करीब पांच हजार गेहूं के बोझे जल कर रख हो गये. वहीं, आग की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक पेड़ पूरी तरह झुलस गये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:22 AM

गेहूं के पांच हजार बोझे जल कर राख

दाउदपुर (मांझी) : मांझी थाने के ताजपुर गांव के चकरा टोले में शनिवार की दोपहर खलिहान में लगी आग में करीब पांच हजार गेहूं के बोझे जल कर रख हो गये. वहीं, आग की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक पेड़ पूरी तरह झुलस गये, जिससे लाखों रुपये की क्षति होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार एक बगीचे में खलिहान बना कर दर्जनों किसानों ने अपने गेहूं का बोझा इकट्ठा कर रखा था, जो कुछ ही मिनटों में जल कर बरबाद हो गया. सूचना मिलने के बाद मांझी सीओ सिद्धनाथ सिंह एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी.
लेकिन, अग्निशमन वाहन के पहुंचने तक आग बुझ चुकी थी. बताया जाता है कि एक घर के पीछे फेंकी गयी राख के ढेर से निकली चिनगारी से गेहूं के बोझे ने आग पकड़ ली. खबर मिलते ही किसानों में हाहाकार मच गया. पंपिग सेट, चापाकल आदि की सहायता से घंटों प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया. परंतु, तब तक करीब तीन दर्जन किसानों के बोझे जल कर राख हो चुके थे. पीड़ितों में बाबूलाल साह, नागेश्वर साह, शत्रुघ्न साह, लोरिक यादव, फुलेना यादव, लक्ष्मण यादव, वीरन साह, मिथिलेश साह, जयराम साह, परमेशर साह, बच्चा साह, अनु साह, धुरंधर साह, नरेश साह, नारद यादव, जवाहर यादव, रामाश्रय प्रसाद, भगवान यादव, वकील यादव, मैनेजर यादव,
भरत यादव, अखिलेश साह, उमेश साह, रवींद्र साह, राजदेव सिंह, रंग बहादुर सिंह, विमलेश सिंह, राधा किशुन सिंह आदि शामिल हैं. घटना के दौरान पहुंचे विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, टिंकू सिंह, राम किशुन सिंह, कमलेश यादव, निरंजन कुमार, कृष्णा शर्मा, अजय कुमार, श्याम देव सिंह आदि ने प्रशासन से पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. सीओ ने बताया कि आग लगने से किसानों की हुई क्षति का आकलन कर हरसंभव सरकारी मदद दी जायेगी. स्थानीय विधायक विजय शंकर दूबे भी पीड़ितों से मिले व मदद का भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version