11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती कार में लगी आग, बचे सवार

छपरा (सारण). भीषण गरमी के कारण बढ़ रही अगलगी की घटनाओं का असर वाहनों पर भी पड़ने लगा है. मांझी बैरिया पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. घटना मंगलवार की है. मांझी बैरिया एनएच 19 पर सुधर छपरा ढाला के पास कार में अचानक आग लगने से उसमें सवार लोगों में अफरा-तफरी […]

छपरा (सारण). भीषण गरमी के कारण बढ़ रही अगलगी की घटनाओं का असर वाहनों पर भी पड़ने लगा है. मांझी बैरिया पथ पर चलती कार में अचानक आग लग गयी. घटना मंगलवार की है. मांझी बैरिया एनएच 19 पर सुधर छपरा ढाला के पास कार में अचानक आग लगने से उसमें सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. कार में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. आग लगने के बाद चालक द्वारा कार रोकने के क्रम में कार गड्ढे में पलटने से बच गयी.

कार में आग इतनी तेजी के साथ पकड़ी कि उसमें सवार लोग और चालक कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले चुकी थी. इस घटना ने चरपहिया वाहनचालकों तथा सवारों के होश उड़ा दिये हैं. कार में रखे भी सामान भी जल कर नष्ट हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें