13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने किये मां अंबिका के दर्शन

प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जिलों से पहुंचे लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के दर्शन कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. दिन भर मंदिर परिसर मां अंबिका के जयकारों के साथ घंटों की गूंज […]

प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में शुक्रवार को रामनवमी को लेकर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई जिलों से पहुंचे लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मां अंबिका के दर्शन कर अपनी मुरादों के पूर्ण होने की कामना की. दिन भर मंदिर परिसर मां अंबिका के जयकारों के साथ घंटों की गूंज से गुंजायमान होता रहा.
दिघवारा :मां के दरबार में चैत नवमी के दिन सुबह तीन बजे से भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी.रात भर मंदिर परिसर में इंतजार करनेवाले भक्तों ने अहले सुबह अंबिका घाट पर गंगा में स्नान कर मां के दर्शन किये. सुबह सात बजे तक तो पुरुष व महिलाओं की लंबी कतार लग गयी थी. सभी ने बारी- बारी से मां के दर्शन कर प्रसाद अर्पित किया. दिन भर मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा.
महिला भक्तों की दिखी अप्रत्याशित भीड़ : ऐसे तो मंदिर में पुरुष श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं थी, मगर महिला भक्तों की संख्या में इस वर्ष खूब इजाफा दिखा. गर्भ गृह के महिला द्वार पर महिला भक्त दिन भर तक पूजा में तल्लीन दिखीं.
आम से लेकर खास लोगों ने एक साथ की पूजा : मंदिर में आम से लेकर खास लोगों ने एक साथ पूजा -अर्चना की.सबों को गर्भ गृह तक पहुंचने के लिए कतार में लगना पड़ा. किसी भी भक्त को पूजा के लिए गर्भगृह में प्रवेश की इजाजत नहीं थी. सबों ने दूर से ही मां के दर्शन किये.मंदिर पहुंचे हर भक्तों ने पहले मां के पिंडी रूप के दर्शन किये, फिर मंदिर परिसर में अपने परिजनों के साथ बैठ कर हवन किया. मंदिर परिसर स्वाहा के उद्घोष में डूबा नजर आया.
कुंवारी कन्याओं की खूब हुई खातिरदारी : दुर्गा पाठ करने वाले भक्तों ने मंदिर परिसर में ही मौजूद कुंवारी कन्याओं को खिलाया फिर उनलोगों का आशीर्वाद ले दक्षिणा देकर विदाई की.जगह -जगह व्रतियों ने कुंवारी कन्याओं की खूब खातिरदारी की.
मेले-सा दिखा नजारा,खूब हुई खरीदारी : मंदिर के आसपास प्रसाद की दुकानों पर रौनक रही और दिन भर ग्राहकों की भीड़ नजर आयी. मंदिर के आसपास लगे मेले की अस्थायी दुकानों पर खरीदारों की खूब भीड़ देखने को मिली. ग्रामीण महिलाओं ने अपने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की तो अन्य लोगों ने होटलों में चाट,चौमिन,समोसा,आइस क्रीम का आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें