अमनौर : माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर द्वारा चैतनवमी पूजा समापन के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को किया गया. विसर्जन के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं माता की जयघोष करते हुए गाजे-बाजे के साथ झूमते आगे बढ रहे थे. उक्त जुलूस में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, सीता सहित अन्य कई प्रकार के प्रतिमा के साथ भव्य झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिए थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद दिखे. जुलूस के दौरान अमनौर बाजार की यातायात व्यवस्था घंटो प्रभावित रहा. मौके पर वैष्णो देवी गुफा मंदिर के व्यवस्थापक मेघनाथ प्रसाद, आचार्य बीरेंद्र तिवारी, विनोद प्रसाद, बच्चा प्रसाद गुप्ता, अनिल कुशवाहा आदि सैकडों श्रद्धालु पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे.