खनुआ नाला समेत कई मामलों पर सरकारी आदेश का किया स्वागत

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा छपरा (सदर) : शहरवासियों व आम जनों की सुविधा के लिए ग्रीन ट्यूबनल के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनों को मिलने वाली राहत पर भूतपूर्व कल्याण संस्था के सदस्यों ने खुशी जाहिर किया है. संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:19 AM

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संस्था की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

छपरा (सदर) : शहरवासियों व आम जनों की सुविधा के लिए ग्रीन ट्यूबनल के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनों को मिलने वाली राहत पर भूतपूर्व कल्याण संस्था के सदस्यों ने खुशी जाहिर किया है. संस्था के सचिव रमेश प्रसाद सिंह की उपस्थिति में अध्यक्षता करते हुए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एनजीटी दिल्ली में खनुआ नाला को पुर्नवजिवित करने व शहर में कचड़े से भड़े नालों की सफाई करने के उद्देश्य से सारण जिला प्रशासन से खनुआ नाला की लंबाई चौड़ाइ व गहराई की माप नक्से के मुताबिक कर 22 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश दिया है.

जिससे भेटरन फोरम के महासचिव के साथ-साथ आम नगर वासियों में खुशी है. इसके अलावे बिहार नैदानिक स्थापना अधिनियम 2010 के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है कि जिन नैदानिक संस्थानों द्वारा अभीतक पंजीकरण नहीं कराया गया है. वह हर हालत में 15 मई तक संबंधित जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार के समक्ष अपना पंजीकरण कराले अन्यथा उनके विरूद्ध क्लिनकल स्टेबलिस्टमेंट एक्ट के तहत जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकार के समक्ष पंजीकरण कराने की तिथि निर्धारित किये जाने पर भी चर्चा हुई. वहीं वन रैंक वन पेंशन की पहली किस्त कुछ बैंकों द्वारा भुगतान किये जाने को लेकर भी खुशी व्यक्त किया गया. बैठक में रामरूप महतो, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version