छपरा : शहर में पीने के पानी में कई तरह के दोष होने के कारण पानी से संबंधित बिमारियों के मामले बढ़ गये हैं. गरमी की वजह से अधिकतर पानी के सेवन लोगों के लिए बीमारी का कारण बन रहा है. पानी चाहे सप्लाइ का हो या बोरिंग का उसमें विषाक्त मेटेरियल की मात्रा रहने की आशंका बनी रह रही है.
वाटर टेस्ट के लिए बनाये गये केंद्र के बंद रहने से शहरवासी को पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी नहीं हो पाती. वैसे में लोग आर्सेनिक, आयरन व अन्य विषाक्त अबयओं की मात्रा मौजूद होती है. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग बोरिंग व सप्लाई के पानी का बेहतर विकल्प तलाश रहे है. कुछ लोग अपने घरों में आरो की मशीन लगवा रहे है तो कुछ मार्केट से आरो वाटर की बोतल खरीदने को विवश है. इससे शहर में तेजी से आरो वाटर प्लांट का नेटवर्क बढ़ा है. जार वाले पानी की सप्लाइ की मांग भी बढ़ गयी है.