छपरा कोर्ट परिसर में मानव बम बनकर पहुंची युवती ने किया विस्फोट, कई घायल

छपरा : बिहार के सारण जिला मुख्यालय में एक व्यवहार अदालत परिसर में आज सुबह एक महिला बम ले कर आई और दुर्घटनावश उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि खुशबू कुमारी नामक महिला एक मामले में शिकायतकर्ता को निशाना बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 10:41 AM

छपरा : बिहार के सारण जिला मुख्यालय में एक व्यवहार अदालत परिसर में आज सुबह एक महिला बम ले कर आई और दुर्घटनावश उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि खुशबू कुमारी नामक महिला एक मामले में शिकायतकर्ता को निशाना बनाने के इरादे से अदालत परिसर में कथित तौर पर बम ले कर आयी थी. दुर्घटना वश यह बम फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. राज ने बताया कि महिला को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल :पीएमसीएच: ले जाया गया है.

पहले दो अन्य मामलों में आरोपी है खुश्बू

विस्फोट में एक अवयस्क सहित दो महिलाएं और घायल हुई हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुशबू कुमारी दो अन्य मामलों में आरोपी है और फिलहाल जमानत पर है. वह एक मामले के गवाह शशि भूषण तथा अन्य गवाहों को निशाना बनाने के इरादे से अदालत परिसर में बम ले कर आयी थी. उन्होंने बताया कि शशि भूषण पूर्व सासंद दिवंगत उमाशंकर सिंह के छपरा स्थित आवास पर वर्ष 2011 में हुई तीन लोगों की हत्या के मामले में शिकायत कर्ता हैं.

पावर फुल था विस्फोट

कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों की माने तो विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लोगों में भगदड़ मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस अफरा-तफरी में कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े जिसकी वजह से वह घायल हो गये. धमाके के बाद सूचना के बाद पुलिस की टीम तुरंत कोर्ट परिसर में दाखइल हुई. विस्फोट के बाद गंभीर अवस्था में मानव बम बनी लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया.

पैर में बांधकर लायी थी विस्फोटक

पुलिस ने प्रथम दृष्टया जो जानकारी मीडिया को दी है उसके मुताबिक लड़की का नाम खुशबू कुमारी बताया जाता है. वह अपने पैरों में लपेटकर विस्फोटक पदार्थ को लेकर आयी थी. पुलिस के मुताबिक लड़की को बम के बारे में ज्यादा आईडिया नहीं था जिसकी वजह से गलती से वह गलत समय पर विस्फोट हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक लड़की कोर्ट परिसर में पूरी तरह चेहरा ढंककर आयी थी और उसने विस्फोट को अंजाम दिया.

पहले जेल जा चुकी है आरोपी लड़की

जानकारी के मुताबिक लड़की बसंत गांव के अवतार नगर की रहने वाली है और पहले भी कई मामलों में जेल की हवा खा चुकी है. पुलिस के अधिकारी अस्पताल में ही उसका बयान लेने की कोशिश में लगे हैं. पुलिस ने बताया कि अभी लड़की कोई जानकारी नहीं दे रही है.

Next Article

Exit mobile version