िपछड़ों के नायक थे बाबा साहेब: डीआरएम

सोनपुर : ऑल इंडिया एससी /एसटी रेलवे इंप्लाइ एसोसिएशन, पूर्व मध्य रेल, सोनपुर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को स्टेशन गेट स्थित यूनियन कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी़ कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर मौजूद डीआरएम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:07 AM

सोनपुर : ऑल इंडिया एससी /एसटी रेलवे इंप्लाइ एसोसिएशन, पूर्व मध्य रेल, सोनपुर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को स्टेशन गेट स्थित यूनियन कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी गयी़ कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने किया.

इस अवसर पर मौजूद डीआरएम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रवींद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ पांडा समेत अन्य ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के रचयिता के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के नायक भी थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष सीबी धान एवं स्वागत सचिव देवेंद्र कुमार पासवान ने किया. वहीं, आरएन पासवान, संतोष चौधरी समेत यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं, सचिव देवेंद्र पासवान द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया. इधर, मंडल मुख्यालय परिसर में भी बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी़

Next Article

Exit mobile version