वारदात. दूसरे को मारने आयी खुशबू खुद बनी केन बम की शिकार

धमाके से दहला छपरा कोर्ट परिसर, परदे के पीछे कौन! बम विस्फोट से बढ़ी प्रशासन की चिंता छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति को मारने के लिए पहुंची खुशबू खुद बम ब्लास्ट की शिकार हो गयी. इस घटना में कुल नौ लोग घायल हुए. गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:22 AM

धमाके से दहला छपरा कोर्ट परिसर, परदे के पीछे कौन!

बम विस्फोट से बढ़ी प्रशासन की चिंता
छपरा (सारण) : व्यवहार न्यायालय परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति को मारने के लिए पहुंची खुशबू खुद बम ब्लास्ट की शिकार हो गयी. इस घटना में कुल नौ लोग घायल हुए. गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना 8.45 बजे की है. शेष अन्य घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. बम ब्लास्ट की घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरातफरी मच गयी.
घटना के दस मिनट के अंदर एसपी पंकज कुमार राज, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष, सदर एसडीओ सुनिल कुमार, नगर थाने के थानाध्यक्ष रवि कुमार, पुअनि शाहिद हुसैन पहुंचे. इसी बीच सदर अस्पताल से एंबुलेंस भी पहुंचा, जिससे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया. इस घटना से कोर्ट में अधिवक्ताओं में भगदड़ गच गयी. पुलिस के तुरंत पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि मंडल कारा में बंद कुख्यात निकेश राय के कहने पर खुशबू कुमारी बम लेकर कोर्ट में आयी थी. खुशबू के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है.
किसी व्यक्ति को बम से उड़ाने की थी योजना : कई मामलों में फरार कुख्यात अपराधी महेश राय उर्फ महेशी तथा निकेश राय ने किसी व्यक्ति को बम से उड़ाने की योजना बनायी थी. खुशबू बम लेकर आयी थी और महेश उस व्यक्ति की पहचान कराने के लिए कोर्ट में पहुंचा था, जिसे बम से उड़ाने की योजना ,
थी लेकिन इसके पहले ही बम विस्फोट हो गया और उसकी शिकार खुद खुशबू कुमारी बन गयी. इस मामले में महेश राय की गिरफ्तारी से ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि बम विस्फोट कर किसे उड़ाने की योजना थी. सूचना है कि पुलिस जेल में बंद निकेश राय को रिमांड पर लेगी़ इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है जिसके महेश राय होने की संभावना है और उसकी पहचान करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version