सीजेएम ने दिया जांच का आदेश
छपरा (कोर्ट) : सोमवार को कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट मामले में कांड के अनुसंधानक द्वारा सीजेएम राधेशम शुक्ला को एक आवेदन देते हुए कांड के उपरांत घटनास्थल तथा जख्मी खुशबू के पास से जब्त प्रदर्शों को जांच हेतु भेजे जाने को आदेश मांगा है. सीजेएम श्री शुक्ला ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए अनुसंधानक […]
छपरा (कोर्ट) : सोमवार को कोर्ट परिसर में हुए विस्फोट मामले में कांड के अनुसंधानक द्वारा सीजेएम राधेशम शुक्ला को एक आवेदन देते हुए कांड के उपरांत घटनास्थल तथा जख्मी खुशबू के पास से जब्त प्रदर्शों को जांच हेतु भेजे जाने को आदेश मांगा है. सीजेएम श्री शुक्ला ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए अनुसंधानक का आग्रह स्वीकार कर लिया है साथ ही अपने कार्यालय को आदेश निर्गत करने को कहा है.
आइओ ने जिन प्राप्त प्रदर्शो को को जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजे जाने का आग्रह किया है. उनमें काले रंग के बैग का चिथड़ा, नकाब जैसे काला कपड़ा, काले रंग के पैंट से चाकू, स्टील के डिब्बा का टूकड़ा, लाल छितदार गमछा, चादर, काले रंग का चस्मा, ब्लू रंग का टोपी, बुर्का का टूकड़ा जिसमें जख्मी का खून लगा है, के साथ ही घटना स्थल से खुन सनी मिट्टी शामिल है. आइओ उपरोक्त प्रदर्शों को जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगें जहां इसकी जांच की जायेगी.