पीएचसी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
एकमा : प्रखंड क्षेत्र के एकमा-मांझी रोड में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा पर हंसराजपुर, गंजपर समेत अन्य गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में चल रही स्वास्थ्य सुविधा को यथावत रखने की मांग की. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह हंसराजपुर गांव के […]
एकमा : प्रखंड क्षेत्र के एकमा-मांझी रोड में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा पर हंसराजपुर, गंजपर समेत अन्य गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में चल रही स्वास्थ्य सुविधा को यथावत रखने की मांग की. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अहले सुबह हंसराजपुर गांव के लोगों को यह जानकारी मिली कि शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा को बंद कर इसे ब्लाॅक रोड में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और पीएचसी पर पहुंच कर खूब हो-हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहसिन अंसारी पहुंचे, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया व अस्पताल में प्रवेश करने से रोक दिया. पीएचसी प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे जिले के वरीय अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे तथा निवेदन करेंगे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन सेवा व ओपीडी सेवा पूर्व की तरह ही बहाल रखी जाये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग शांत हुए.
प्रदर्शन करनेवालों में महिला व पुरुष दोनों शामिल थे. एकमा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रीता देवी के पति राकेश कुमार सिंह उर्फ सिटी सिंह ने कहा कि एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तरह ही चलती रहे, इसका भरसक प्रयास किया जायेगा. वहीं, वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह व शैलेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए एकमा पीएचसी में इमरजेंसी व ओपीडी सेवाएं पूर्व की भांति ही चलती रहे, यह कोशिश की जायेगी.