profilePicture

दलित बस्ती में अचानक लगी आग, एक दर्जन घर राख

लाखों की संपत्ति नष्ट, कई पशु झुलसे बनियापुर : अंचल क्षेत्र के बेरूई दलित बस्ती में अचानक आग लग जाने से एक दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना के समय मकान के अंदर सोये महिला व बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, मगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 9:16 AM
लाखों की संपत्ति नष्ट, कई पशु झुलसे
बनियापुर : अंचल क्षेत्र के बेरूई दलित बस्ती में अचानक आग लग जाने से एक दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना के समय मकान के अंदर सोये महिला व बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, मगर आग के विकराल रूप से आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी झुलस गये एवं घर में रखे दैनिक जीवन के सभी आवश्यक सामान, नकदी, आभूषण सहित लगभग लाखों रुपये के सामान जल कर राख हो गये. रात में लगी आग से पूरी बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बस्ती के पुरुष सदस्य आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे. वहीं, महिलाएं व बच्चे सुरक्षित स्थान की तलाश में यत्र-तत्र भागते दिखे. वर्षों की कमाई घंटों में आग की भेंट चढ़ता देख पीड़ित परिवार हतप्रभ थे.
ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जल गया. पीड़ित परिवारों में अर्जुन मांझी, चंद्रमा मांझी, हरिचरण मांझी, तेरस मांझी, चंद्रदेव मांझी, देवानंद मांझी सहित एक दर्जन से ज्यादा परिवार शामिल हैं. सूचना पर राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच क्षतिपूर्ति का आकलन करने में जुट गये. वहीं, अंचल क्षेत्र के कन्हैली मनोहर में अचानक आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया.
पीड़ित सिपाही महतो ने बताया कि एकाएक मकान के एक किनारे से आग की लपटें उठने लगीं. जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, तब तक पूरा मकान आग की चपेट में आ गया. घर में रखे अन्न, वस्त्र, नकदी, आभूषण सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गये. घटना की सूचना अंचल कर्यालय को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version