25 पंचायतों में आज होगी वोटिंग
चुनाव. 364 बूथों पर तैनात किये गये दो हजार पुलिसकर्मी बनियापुर : पूर्व में मेरे द्वारा किये गये सामाजिक कार्य, आमलोगों के सुख-दुख में बढ़-चढ़ कर लिये गये भाग, मेरी ईमानदार छवि की बदौलत पंचायत के मतदाता मुझे अवश्य ही समर्थन देंगे. पंचायत के मतदाताओं का स्नेह जिस तरह से मुझे मिल रहा है, उससे […]
चुनाव. 364 बूथों पर तैनात किये गये दो हजार पुलिसकर्मी
बनियापुर : पूर्व में मेरे द्वारा किये गये सामाजिक कार्य, आमलोगों के सुख-दुख में बढ़-चढ़ कर लिये गये भाग, मेरी ईमानदार छवि की बदौलत पंचायत के मतदाता मुझे अवश्य ही समर्थन देंगे. पंचायत के मतदाताओं का स्नेह जिस तरह से मुझे मिल रहा है, उससे यह प्रतित होता है कि मेरी विजय सुनिश्चित है.
उक्त बातें बनियापुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नागेंद्र प्रसाद ने जनसंपर्क के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि मतदाता मुझ पर भरोसा जताते हुए मुझे आशीर्वाद अवश्य ही देंगे. सेवा का मौका मिलने के बाद विकास से महरूम पंचायत को आदर्श पंचायत बना जिले के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में अमन-चैन, समरस समाज की स्थापना, आपसी सौहार्द कायम कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता होगी.