अगलगी में वृद्ध की मौत, दो गंभीर

परसा : प्रखंड के बनौता पंचायत में रविवार की दोपहर में अचानक हुई अगलगी की घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध, दो गाय, पांच बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी तथा दो दर्जन साइकिल, नकद समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं, आग की चपेट में आने से दो युवक बुरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 12:20 AM

परसा : प्रखंड के बनौता पंचायत में रविवार की दोपहर में अचानक हुई अगलगी की घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध, दो गाय, पांच बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी तथा दो दर्जन साइकिल, नकद समेत लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं, आग की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह से झुलस गये, जिन्हें उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. अगलगी की घटना में मुकुंद बनौता गांव निवासी राजेंद्र राम की झुलसने से मौत हो गयी,

जबकि उन्हें निकालने के प्रयास में पुत्र अशोक राम, पोता धीरज कुमार बुरी तरह झुलस गया. अगलगी में मृतक राजेंद्र राम की दो गायें, दो बकरियां, अर्जुन राम की तीन बकरियां झुलस कर मर गयीं. बताया जाता है कि इस घटना में दो दर्जन साइकिल, दो सिलाई मशीन, दर्जनों बक्सा, लाखों रुपये नकद, कपड़ा, अनाज, जेवर, कागजात समेत लाखों रुपये के अन्य सामान जल कर राख हो गये. अगलगी की खबर मिलते ही परसा पुलिस और सीओ अवधेश कुमार नेपाली मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास ग्रामीणों के सहयोग से किया,

लेकिन हवा की तेज रफ्तार व झोंपड़ीनुमा घर होने के कारण आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते-देखते में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा घर राख हो गया. साथ ही घर के पास स्थित दर्जनों पेड़ आग की चपेट में आने से जल गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास से घंटों बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री चंद्रिका राय घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलकात कर घटना के संबंध में सीओ से जानकारी ली और सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version