चौराहों पर आग जला खाद्य सामग्री बनानेवालों पर होगी कार्रवाई

छपरा (सदर) : जिले में लगातार हो रहे अग्निकांडों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों या कार्यालय परिसर के आसपास मुख्य मार्गों पर गैस सिलिंडर रख कर या अंगेठी जला कर लिट्टी-मीट, समोसा, चाय, नमकीन आदि बनाने व बेचनेवालों की कारगुजारियां जिला प्रशासन के लिए बड़ा खतरा साबित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 3:33 AM

छपरा (सदर) : जिले में लगातार हो रहे अग्निकांडों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों या कार्यालय परिसर के आसपास मुख्य मार्गों पर गैस सिलिंडर रख कर या अंगेठी जला कर लिट्टी-मीट, समोसा, चाय, नमकीन आदि बनाने व बेचनेवालों की कारगुजारियां जिला प्रशासन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. इसको लेकर डीएम दीपक आनंद ने सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज तथा सदर एसडीओ सुनील कुमार को पत्र भेज कर यथाशीघ्र शहर के नगर थाना चौक,

नगर थाना चौक से नगर पालिका चौक, डाकबंगला रोड आदि मार्गों में इन तेज हवाओं व भीषण गरमी के बीच गैस या अन्य तरीके से भोजन तैयार करनेवालों की गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. पत्र में डीएम ने लिखा है कि यदि इन खुली सड़कों पर खाद्य सामग्री तैयार करने के दौरान निकली चिनगारी भीषण अग्निकांड का रूप ले सकता है तथा देखते-ही-देखते सारण समाहरणालय परिसर स्थित निबंधन विभाग, रेकॉर्ड रूम, एडीएम कार्यालय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कार्यालय, सदर एसडीओ कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों के रेकाॅर्ड भी अग्नि की चपेट में आकर बरबाद हो सकते हैं.

डीएम ने दोनों पदाधिकारियों से पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हर हालत में सड़क पर आग जला कर भोजन तैयार करनेवालों की कारगुजारियों पर रोक लगाने की जरूरत जतायी है. उधर विभिन्न चौक-चौराहों पर मनमाने ढंग से आग जलाकर चाय, नाश्ता या अन्य खाद्य सामग्री तैयार किये जाने के बाद होने वाली अप्रिय घटना को लेकर आमजनों में भी चर्चाएं हैं.

Next Article

Exit mobile version