अग्निपीड़ितों के बीच दवा-वस्त्र का वितरण

छपरा (सारण) : जिले के गड़खा प्रखंड के भगवानी छपरा बसंत प्राथमिक विद्यालय में संजीवनी सेवा सदन की ओर से डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में शिविर लगा कर अग्नपीड़ितों का नि:शुल्क उपचार किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया. बुधवार को आयोजित शिविर में चिकित्सक ने करीब 250 से अधिक महिला, पुरुष, वृद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 3:06 AM

छपरा (सारण) : जिले के गड़खा प्रखंड के भगवानी छपरा बसंत प्राथमिक विद्यालय में संजीवनी सेवा सदन की ओर से डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में शिविर लगा कर अग्नपीड़ितों का नि:शुल्क उपचार किया गया तथा दवाओं का वितरण किया गया. बुधवार को आयोजित शिविर में चिकित्सक ने करीब 250 से अधिक महिला, पुरुष, वृद्ध व बच्चों का उपचार किया और दवा उपलब्ध कराने के साथ परामर्श भी दिया. मौके पर दो सौ पीड़ितों के बीच धोती-साड़ी और पैंट-शर्ट का वितरण किया गया.

इस दौरान करीब दो दर्जन झुलसने से जख्मी मरीजों की मरहम-पट्टी की गयी और उन्हें भी आवश्यक दवाइयां दी गयीं. शिविर में सबसे अधिक वैसे मरीज पहुंचे थे, जो भीषण अग्निकांड के कारण सदमे में हैं और उनके दिलों की धड़कन काफी बढ़ गयी है. खुले आसमान के नीचे रह रहे पीड़ितों में मौसम जनित बीमारियां भी अधिक पायी गयीं तथा कई लोग कै-दस्त से भी पीड़ित मिले. सभी के बीच ओआरएस का पॉकेट भी बांटा गया. मौके पर अधिवक्ता अभय कुमार यादव, विजय कुमार, लक्ष्मण यादव, महेंद्र शर्मा, रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version