टैंकर से पानी भर प्यास बुझा रहे हैं ग्रामीण

मकेर : भीषण गरमी के कारण प्रखंड की पीर मकेर पंचायत के ऊंचा मुसलिम बस्ती के दर्जनों घरों के लगभग सौ फुट गड़े चापाकल सूख गये हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी अन्य जगह से लाकर ऐन-केन प्रकारेण से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. पीड़ित मो हसनयन, मोहम्मद मुस्तफा, अकबर साई, मोहम्मद जलाल, मकसूद आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 12:15 AM

मकेर : भीषण गरमी के कारण प्रखंड की पीर मकेर पंचायत के ऊंचा मुसलिम बस्ती के दर्जनों घरों के लगभग सौ फुट गड़े चापाकल सूख गये हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को पानी अन्य जगह से लाकर ऐन-केन प्रकारेण से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. पीड़ित मो हसनयन, मोहम्मद मुस्तफा, अकबर साई, मोहम्मद जलाल, मकसूद आलम ने बताया कि 10 दिनों से हमलोगों के गांव के अधिकतर घरों का चापाकल सूख गये हैं. हमलोग को पानी के लिए बगल के गांवों में जाना पड़ रहा है.

प्रशासन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई हमलोगों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा. समाजसेवी पुकार महतो को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने अपनी तरफ से प्रतिदिन एक टैंकर पानी गांव वालों को भेजना शुरू किया. गांव के लोग उस टैंकर से पानी भर कर अपनी प्यास बुझाते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version