बच्चे को बचाने में दो की मौत

इलाज के क्रम में बच्चे की भी हुई मौत छपरा (सारण) : शहर के पश्चिमी रौजा मुहल्ले में कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के लिए उतरे एक युवक समेत दो की मौत शुक्रवार की रात नौ बजे हो गयी. काफी प्रयास के बाद किशोर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. यह घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2016 8:56 AM
इलाज के क्रम में बच्चे की भी हुई मौत
छपरा (सारण) : शहर के पश्चिमी रौजा मुहल्ले में कुएं में गिरे बच्चे को बचाने के लिए उतरे एक युवक समेत दो की मौत शुक्रवार की रात नौ बजे हो गयी. काफी प्रयास के बाद किशोर के शव को कुएं से बाहर निकाला गया.
यह घटना उस समय हुई, जब लक्ष्मण सिंह के लड़की की शादी की पूर्व संध्या पर मटकोर करने घर की महिलाएं गयी थी. तभी सजल सिंह का आठ वर्षीय पुत्र सरल कुमार कुएं में गिर गया. जिसे बचाने के लिए तीन लोग कुएं में उतर गये. बच्चे समेत दो लोगों को बचा लिया गया. लेकिन बच्चे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी.
जबकि एक युवक कुएं में फंस गया, जिसकी मौत हो गयी. दो अन्य लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और कुएं में गिरे बच्चे को बचाने में मदद की. इस घटना के बाद शादी- विवाह वाले घर में मातम छा गया, जहां कुछ देर पहले हंसी- खुशी का माहौल था, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. इस घटना के कारण अफरा-तफरी मच गयी और मटकोर का रस्म जैसे-तैसे पूरी की गयी.

Next Article

Exit mobile version