22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : छह नक्सली गिरफ्तार, सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी से मांगी थी लेवी

छपरा (सारण) : बिहार के छपरा में पुलिस तथा एसटीएफ ने गंडक दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी संख्या में हथियारों के साथ छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि गंडक किनारे सारण तटबंध पर सड़क निर्माण करा रही कंपनी से लेवी मांगने के आरोप में नक्सलियों को पकड़ा […]

छपरा (सारण) : बिहार के छपरा में पुलिस तथा एसटीएफ ने गंडक दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर बड़ी संख्या में हथियारों के साथ छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि गंडक किनारे सारण तटबंध पर सड़क निर्माण करा रही कंपनी से लेवी मांगने के आरोप में नक्सलियों को पकड़ा गया. इनके पास से कारबाइन, राइफल और कुकर बम बरामद किया गया.

सड़क निर्माण कंपनी के निदेशक ने मकेर थाने में लेवी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद एसपी ने पुलिस टीम का गठन किया था और एसटीएफ के सहयोग से नक्सलियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. पकड़े गये नक्सलियों में मकेर थाना क्षेत्र के बाढ़ीचक गांव के कुख्यात नक्सली अमीन सहनी का भाई अनिल सहनी, उसी गांव का अंबिका महतो, दादनपुर का शंभु सिंह शामिल हैं.

गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि सारण तटबंध पर मकेर थाना क्षेत्र के भाठा से पानापुर थाना क्षेत्र के क्वार्टर बाजार तक 36 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. नक्सलियों ने 15 अक्तूबर, 2015 को पत्र भेज कर तथा मोबाइल पर कॉल करके लेवी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें