युवक का अपहरण कर हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
दो माह पहले दरौंदा में युवा व्यवसायी का अपहरण कर की गयी थी हत्या छपरा (सारण) : एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो माह से फरार अरोपित को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित एक मिठाई की दुकान पर […]
दो माह पहले दरौंदा में युवा व्यवसायी का अपहरण कर की गयी थी हत्या
छपरा (सारण) : एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में दो माह से फरार अरोपित को नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित एक मिठाई की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जहां से सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव के बिंदा बिहारी राय के पुत्र प्रेम प्रकाश राय को पकड़ा गया.
उसके खिलाफ दरौंदा थाने में युवा व्यवसायी का अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज है और पुलिस उसे दो माह से तलाश रही थी. दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के मुन्ना शर्मा का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गयी थी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जमीन में दफना दिया गया था.
इस मामले में दो लोग पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में सअनि मिथिला सिंह तथा सैप के जवानों ने छापेमारी और आरोपित को गिरफ्तार किया. इसकी सूचना दरौंदा थाने की पुलिस को दे दी गयी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मनु शर्मा की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता व अन्य ने की थी. हत्या के कुछ दिन पहले मनु शर्मा जमानत पर जेल से छुट कर आया था. प्रेम प्रसंग में एक युवती के साथ फरार हो गया था. इसके बाद युवती के पिता ने मनु शर्मा के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस ने मनु शर्मा तथा उसकी प्रेमिका को बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया था. जब वह जेल से जमानत पर रिहा होकर आया, तो युवती के पिता तथा अन्य ने मनु शर्मा का अपहरण कर हत्या कर दी. इस बहुचर्चित घटना को लेकर सीवान जिला पुलिस प्रशासन को काफी फजीहत उठानी पड़ी थी. इस घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ था.