जलालपुर में 58 व बनियापुर में 57 प्रतिशत हुआ मतदान

छपरा (सारण) : तीसरे चरण में जलालपुर तथा बनियापुर प्रखंडों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से भयमुक्त वातावरण में सोमवार को संपन्न हो गया. बनियापुर में 57 तथा जलालपुर में 58 प्रतिशत वोट पड़े. देर शाम तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी. जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:29 AM

छपरा (सारण) : तीसरे चरण में जलालपुर तथा बनियापुर प्रखंडों में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से भयमुक्त वातावरण में सोमवार को संपन्न हो गया. बनियापुर में 57 तथा जलालपुर में 58 प्रतिशत वोट पड़े. देर शाम तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी.

जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज ने 50 से अधिक बूथों का निरीक्षण किया. डीएम दीपक आनंद ने बताया कि 27 वैसे मोबाइल नंबरों को चिह्नित किया गया है, जिससे गलत व भ्रामक सूचनाएं दी गयीं. वैसे मोबाइल धारकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि गलत सूचना देकर अधिकारियों को गुमराह करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

तीन को किया जिला बदर : डीएम ने सोमवार को तीन और आदतन अपराधियों को जिलाबदर कर प्रतिदिन हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है. शैलेश सिंह, सत्येंद्र सिंह तथा संतनू सिंह को जिलाबदर किया गया है. संजय यादव को थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version