अज्ञात चोरों ने तीन लाख की संपत्ति उड़ायी
मांझी : थाना क्षेत्र के एकडेगवा गांव में अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. घटना सोमवार की रात लगभग एक बजे की है. घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. मिली जानकारी के अनुसार एकडेगवा गांव निवासी अमित कुमार सिंह अपने घर में पत्नी तथा बूढ़ी दादी के साथ सो रहे […]
मांझी : थाना क्षेत्र के एकडेगवा गांव में अज्ञात अपराधियों ने तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. घटना सोमवार की रात लगभग एक बजे की है. घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. मिली जानकारी के अनुसार एकडेगवा गांव निवासी अमित कुमार सिंह अपने घर में पत्नी तथा बूढ़ी दादी के साथ सो रहे थे. इसी बीच रात करीब एक बजे अपराधी छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गये और उनकी दादी को अपने कब्जे में ले लिया.
उनके पास से चाबी लेकर कमरे का ताला खोल कर कपड़े, जेवर सहित कई सामान की चोरी कर ली. अमित की मां का फ़ोन आने के बाद जब अमित कमरे से बाहर निकला, तो देखा कि सभी कमरे खुले हुए है और सामान गायब है.
पांच दिन पूर्व हुई थी अमित की शादी : 28 अप्रैल को अमित की शादी हुई थी. सभी रिश्तेदार अपने-अपने घर चले गये थे. दो मई की शाम अमित की मां व उनके परिवार के लोग लखनऊ चले गये. मां ने अमित को फोन कर गोरखपुर पहुंचने की सूचना दी. मां का फ़ोन आने के बाद जब कमरे से बाहर आया, तो देखा कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं.
तब उसने शोर किया, तो गांव के लोग पहुंचे. तब तक अपराधी भाग निकले थे.घटना के बाद अमित ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मांझी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.