जनता व सरकार के बीच सेतु बनें कार्यकर्ता: रवींद्र
जिला जदयू के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित छपरा (सारण) : जिला जदयू के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में उपाध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इस मौके पर प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया. उन्होंने जदयू को राष्ट्रीय दल का […]
जिला जदयू के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
छपरा (सारण) : जिला जदयू के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय में उपाध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. इस मौके पर प्रदेश महासचिव
रवींद्र सिंह ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया.
उन्होंने जदयू को राष्ट्रीय दल का स्वरूप देने के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि दल के कार्यकर्ता सरकार और जनता के बीच सेतु के रूप में कार्य करें.
उन्होंने सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए दल की ओर से अधिकृत प्रत्याशी प्रो वीरेंद्र नारायण की जीत सुनिश्चित करने में कार्यकर्ताओं से सक्रिय योगदान करने का आह्वान किया. बैठक में जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश महासचिव मनजीत कुमार सिंह, विधान पार्षद सतीश प्रसाद, राजकिशोर कुशवाहा, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप,संतोष कुमार महतो, जयप्रकाश कुशवाहा, भोला सिंह, पशुपति पटेल, मैनेजर सिंह, राजेंद्र सिंह,अरुण तिवारी, पवन सिंह, अब्दुल रहीम राइन, अजय कुमार सिंह, सोनू सिंह, अरविंद सिंह, सत्येंद्र सहनी, बांके लाल यादव, बसंती देवी, ओमप्रकाश आदि ने अपने-अपने विचार रखे. बैठक का संचालन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश यादव ने किया.