बिहार : छपरा में 900 लीटर देशी शराब बरामद
छपरा : बिहार के छपरा में आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब माफियाओं द्वारा गिट्टी, बालू के गोदाम में अंदर दबा कर रखे गये सैकड़ों पेटी देशी शराबको बरामद किया है. शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित पवनसुत इंटर प्राइजेज हार्डवेयर के गोदाम से हुई. उक्त गोदाम से […]
छपरा : बिहार के छपरा में आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब माफियाओं द्वारा गिट्टी, बालू के गोदाम में अंदर दबा कर रखे गये सैकड़ों पेटी देशी शराबको बरामद किया है. शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित पवनसुत इंटर प्राइजेज हार्डवेयर के गोदाम से हुई.
उक्त गोदाम से ही शराबबंदी के प्रथम दिन एक अप्रैल को सैकड़ों पेटी में रखी लगभग एक हजार लीटर बीयर भी बरामद हुई थी, जिसमें व्यवसायी एवं उसके बोलेरो एवं ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी हुई थी, जो कुछ ही दिनों बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए थे. बालू के ढेर को पहले मजदूर बुला कर खुदाई करायी गयी, मगर अत्याघिक बालू होने कारण बाद में बालू की खुदाई जेसीबी से करानी पड़ी.
थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि उक्त स्थल से 95 कार्टन में रखी करीब 900 लीटर देशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह गोदाम पूर्व के शराब व्यवसायी एवं हार्ड वेयर व्यवसायी व थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवाशी चंद्रशेखर कुंवर का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि आठ -दस अज्ञात लोग चहारदीवारी के रास्ते गोदाम में घुस छुपा कर रखी अवैध देशी शराब निकाल रहे थे, जिसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को लगी.
ग्रामीणों ने मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर टीम गठित कर उक्त गोदाम पर पहुंच छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद हुई. पूर्व में की गयी छापेमारी एवं बड़ी मात्रा में बियर की बरामदगी के बावजूद पुनः देशी शराब की बरामदगी लोगों मे चर्चा का विषय बनी रही.