समाज को चरागाह समझनेवालों से रहें सावधान : प्रो वीरेंद्र

लहलादपुर : समाज को अपना चरागाह समझनेवालों से सावधान रहें तथा जात-पांत, नाते-रिश्तेदारों से भावना रखनेवालों को ठुकरा दें. उक्त बातें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव के उम्मीदवार प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने कहीं. श्री यादव जनता बाजार स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 12:55 AM

लहलादपुर : समाज को अपना चरागाह समझनेवालों से सावधान रहें तथा जात-पांत, नाते-रिश्तेदारों से भावना रखनेवालों को ठुकरा दें. उक्त बातें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव के उम्मीदवार प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने कहीं. श्री यादव जनता बाजार स्थित चाणक्य पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईमानदार, समाजसेवी, सज्जन, चरित्रवान एवं विद्वान व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुनें.

श्री यादव ने कहा कि सारण, चंपारण की अस्मिता की पहचान भोजपुरी भाषा और भोजपुरिया संस्कृति के लिए लगातार काम करनेवाले व्यक्ति का समर्थन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि आप के दरबार में मैं हाजिर हूं. एक बार मुझे भी अपनाकर देखे. यदि भरोसे पर खरा नहीं उतरा, तो फिर दुबारा आपसे वोट मांगने नहीं आउंगा. बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश सचिव एवं सीवान प्रभारी मुन्ना कुमार यादव ने की. संबोधित करनेवालों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार कुशवाहा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, माघवेंद्र, विपुल आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version