जीवनी से लोग लें सीख
कार्यक्रम. महाराणा की जयंती मनाना गर्व की बात सोनपुर : स्थानीय शिशु संघ उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को युवा भारत के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित कवि शालिग्राम सिंह अशांत एवं संचालन अंकित कुमार राहुल ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं […]
कार्यक्रम. महाराणा की जयंती मनाना गर्व की बात
सोनपुर : स्थानीय शिशु संघ उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को युवा भारत के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चर्चित कवि शालिग्राम सिंह अशांत एवं संचालन अंकित कुमार राहुल ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. महाराणा प्रताप उस शख्सियत का नाम है,
जिसका नाम सुनते ही मुगलों के होश ढिकाने आ जाते थे. मुगल शासक सारे प्रयास के बावजूद महाराणा को पकड़ नहीं सके और न ही अपनी अधीनता स्वीकार करवा सके. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, पत्रकार अशोक कुमार सिंह, कवि सीताराम सिंह, सुधीर कुमार सिंह टूटू जी, रघुनाथ सिंह, समरजीत सिंह अरविंद सिंह, आशुतोष कुमार रितेश, नवल किशोर सिंह, सामाजिक चिंतक राजकुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
छपरा. गंगा सिंह कॉलेज में महाराणा प्रताप क्षत्रिय संगठन ट्रस्ट के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता राजेश सिंह ने की. मुख्य अतिथि प्रो जयराम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान व्यक्ति थे. वे आजीवन मुगलों और अफगानों से युद्ध करते रहे.
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कर्मचारी संघ सामंजन के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती मनाना हमारे लिए गर्व की बात है. इ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान पुरुष थे.कोषाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ राजकुमार सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक सिंह, तनु सिंह, मोहन सिंह आदि ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया. धन्यवाद अशोक सिंह ने दिया. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के बताये रास्ते पर चलने का आग्रह किया.