दारोगा के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड की कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के कुतुबपुर भिखारी आश्रम बूथ संख्या 265, 266, 267 तथा 268 पर पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच आमने-सामने की भिड़त में हुई नोक झोंक व हवाई फायरिंग की घटना में ड्यूटी पर तैनात दारोगा राजनंदन के द्वारा चार […]
डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड की कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के कुतुबपुर भिखारी आश्रम बूथ संख्या 265, 266, 267 तथा 268 पर पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच आमने-सामने की भिड़त में हुई नोक झोंक व हवाई फायरिंग की घटना में ड्यूटी पर तैनात दारोगा राजनंदन के द्वारा चार नामजद एवं पांच दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध डोरीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें कुतुबपुर के राजू सिंह, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह तथा बिंदा सिंह के बेटे को आरोपित किया गया है.