दो शराब विक्रेताओं को पुलिस ने भेजा जेल
इसुआपुर : महिलाओं के हंगामे के बाद सढ़वारा बाजार के दो शराब विक्रेता भाइओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब का धंधा करने वाले बख्से नहीं जायेंगे. चाहे वो कितने भी रसूख वाले क्यों न हों. मंगलवार को शराबबंदी के बाद शराब बेचनेवालों के खिलाफ महिलाओं के […]
इसुआपुर : महिलाओं के हंगामे के बाद सढ़वारा बाजार के दो शराब विक्रेता भाइओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब का धंधा करने वाले बख्से नहीं जायेंगे. चाहे वो कितने भी रसूख वाले क्यों न हों. मंगलवार को शराबबंदी के बाद शराब बेचनेवालों के खिलाफ महिलाओं के आंदोलन के बाद पुलिस ने स्थानीय दफादार के बयान पर दो सगे भाइओं को नामजद किया, जिसमें एक उमेश राय को गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने नाटकीय ठंग से गिरफ्तार कर लिया,
जबकि बिक्रम राय फरार हो गया था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, पंचायत चुनाव को लेकर कई मुखिया प्रत्याशी द्वारा शराब के भंडारण की सूचना मिल रही है. पुलिस की इस मामले में पैनी निगाह है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ऐसे प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी और उन्हें जेल से ही चुनाव लड़ना पड़ेगा.