चोरी की दो बाइकों और अवैध दारू के साथ लुटेरा गिरफ्तार

छापेमारी में चोरी के बरतन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद तरैया : थाना क्षेत्र के चकिया गांव में छापेमारी कर पोखरेरा बरतन दुकान से चोरी के बरतन, 20 लीटर अवैध दारू और चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक चकिया निवासी स्व विश्वनाथ राय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 3:58 AM

छापेमारी में चोरी के बरतन व 20 लीटर अवैध शराब बरामद

तरैया : थाना क्षेत्र के चकिया गांव में छापेमारी कर पोखरेरा बरतन दुकान से चोरी के बरतन, 20 लीटर अवैध दारू और चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक चकिया निवासी स्व विश्वनाथ राय का पुत्र छोटू राय है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गत आठ मई की रात्रि पोखरेरा बाजार स्थित बरतन दुकान से हजारों रुपये मूल्य के बरतनों की दुकान का ताला काट कर चोरी की गयी थी.
इस घटना के तहत कांड संख्या 110/16 दर्ज है. दुकानदार की निशानदेही पर छोटू राय के घर छापेमारी की गयी. छापेमारी में उसके घर से चोरी के चार फुलहा लोटा, एक जग, एक काले रंग के जरकिन में 20 लीटर अवैध दारू तथा चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गयी. बाइक की डिक्की से तीन मास्टर चाबी, बाइक का लॉक तोड़ने व खोलने वाला औजार बरामद किया गया. पुलिस के समक्ष छोटू ने स्वीकार किया कि माधोपुर छोटा गांव में आयोजित एक जलसा से भी उसने एक अपाची गाड़ी चुरायी थी.
उक्त अपाची गाड़ी सीवान के नबीगंज के अली असगर की थी, जो अपनी ससुराल माधोपुर छोटा में जलसा में आया था. पुलिस छोटू की निशानदेही पर अपाची बरामद करने के लिए भी छापेमारी कर रही है. वहीं बरामद दो बाइकों में एक पैसन प्रो और दूसरी हीरो होंडा एचएफडी डीलक्स के बारे में छोटू ने बताया कि ये दोनों उसने मुजफ्फरपुर से चुरायी थीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध दारू बेचने तथा बाइक लूट कांड में पहले भी यह जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version