13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकेर में आज होगा मतदान

छठा चरण. 16 सेक्टर, आठ जोन व दो सुपर जोन बनाये गये छपरा (सदर) : 14 मई को गड़खा तथा मकेर प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने दोनों प्रखंडों में 16 सेक्टर, आठ जोन तथा दो सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की है. साथ […]

छठा चरण. 16 सेक्टर, आठ जोन व दो सुपर जोन बनाये गये
छपरा (सदर) : 14 मई को गड़खा तथा मकेर प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने दोनों प्रखंडों में 16 सेक्टर, आठ जोन तथा दो सुपर जोन बनाते हुए वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की है. साथ ही सभी सेक्टर, जोनल, गश्ती सह मत पेटिका संग्रह, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी मतदाताओं को बिना किसी भय या दबाव के मतदान का अवसर दिलाने का हर संभव प्रयास करें.
यदि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कहीं से कोई आशंका हो कि दबंग व्यक्ति मतदाताओं को डरा-धमका रहा है, तो बिना किसी हिचक के ऐसे व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई करें.
चुनाव को लेकर इन दोनों प्रखंडों में अंतर जिला सीमा को सील कर सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया है. साथ ही दंडाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतदान के दिन प्रत्याशी द्वारा किसी भी वाहन का मतदाताओं को मतदान केंद्र पर वोट दिलाने के लिए लाने व पहुंचाने के लिए उपयोग नहीं होगा.
चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए जिला नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत : नक्सल प्रभावित मकेर प्रखंड तथा गड़खा में भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने तथा प्रभावकारी विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06152-231022 है. इसके अलावा अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नक्सल प्रभावित मकेर में अपराह्न चार बजे तक तथा गड़खा प्रखंड में प्रात: सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा.
मकेर में मतदान के दिन अहले सुबह में बूथों पर पहुंचेंगे कर्मी : नक्सल प्रभावित मकेर प्रखंड की आठ पंचायतों में मतदानकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 13 मई को उन्हें मतदान सामग्री तो उपलब्ध करा दी, परंतु उन्हें मतदान केंद्र पर नहीं भेजा गया. सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने प्रखंड मुख्यालय पर बनाये गये सामग्री वितरण केंद्र पर ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की.
सभी 127 बूथों के लिए सभी मतदानकर्मी व सुरक्षा कर्मी 14 मई को अहले सुबह बूथों पर सामग्री के साथ प्रशासनिक व्यवस्था के तहत भेजे जायेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की आशंका चुनाव के दौरान नहीं रहे. वहीं गड़खा प्रखंड के सभी मतदानकेंद्रों पर मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों पर रवाना हो गये. दोनों प्रखंडों में कुल दो लाख 47 हजार 357 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
महिला प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क : दरियापुर. प्रखंड क्षेत्र की अकबरपुर पंचायत में मुखिया प्रत्याशी माया देवी ने मनोहरपुर,हेमंतपुर,घोरुहु कोठिया,मोहन कोठिया आदि गांव में जंनसंपर्क किया. लोगों के मान सम्मान को मैं बरकरार रखूंगी. इसलिए अपील करती हूं कि मेरे पक्ष में वोट करें.
प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क : दरियापुर. प्रखंड क्षेत्र की खानपुर पंचयात से मुखिया प्रत्याशी व सेवानिवृत्त उत्पाद अधीक्षक सुकदेव राम ने जनसंपर्क अभियान के बीच लोगों से कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे मिलता है, तो पंचायत में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें