उत्साहित हुए राजद विधायक

इसुआपुर : महाराजगंज लोकसभा के उपचुनाव के मद्देनजर इसुआपुर बाजार पर राजद के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भीड़ देख अति उत्साहित हो उठे बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावी हैं, जो अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

इसुआपुर : महाराजगंज लोकसभा के उपचुनाव के मद्देनजर इसुआपुर बाजार पर राजद के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भीड़ देख अति उत्साहित हो उठे बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ सिंह. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावी हैं, जो अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए हर हथकंडे अपनायेंगे.

इसका हमें बड़े शालीनता से इसका जवाब देना होगा तथा प्रभुनाथ सिंह की जीत के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. प्रभुनाथ सिंह की जीत के बाद ही महाराजगंज का विकास होगा.

अन्य वक्ताओं में मुंद्रिका प्रसाद यादव, चंदेश्वर राय, शमीम अहमद, धीरज सिंह, मुखिया विजय सिंह, रामप्रकाश साह, अच्छेलाल राय, संगम बाबा, लुकमान बाबा, ललन खां, रामप्रवेश ओझा, राजेश राय, विजय राय, राजेश्वर सिंह, केडी सिंह, मुन्ना सिंह, पूर्व उप प्रमुख हरेंद्र सिंह सहित दर्जनों से अधिक कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में समर्थक शामिल थे. मंच संचालन नूर हसन अहमद ने किया.

Next Article

Exit mobile version