मारपीट की घटनाओं में महिला समेत 24 लोग घायल

छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में 24 लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण पुरानी आपसी रंजिश तथा चुनावी रंजिश बताया जाता है. घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:21 AM

छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में 24 लोग घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना का कारण पुरानी आपसी रंजिश तथा चुनावी रंजिश बताया जाता है. घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव में आपसी दुश्मनी के कारण मनोज कुमार सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया.

बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के विंदा यादव के पुत्र योगेंद्र यादव, पुत्रवधू राजमुनि देवी को आपसी दुश्मनी के कारण मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें मोहन मांझी की पत्नी लीलावती देवी, पुत्र रवींद्र मांझी, दिनेश मांझी, तारकेश्वर मांझी, रंजन मांझी, ज्ञानचंद मांझी के पुत्र कृष्ण कुमार, मोहित कुमार मांझी,

रवींद्र मांझी के पुत्र मंटू मांझी, दिनेश मांझी के पुत्र रोहित कुमार मांझी शामिल हैं. यह मारपीट की घटना चुनावी रंजिश के कारण हुई. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी अब्दुल रहमान के पुत्र फैजान अहमद तथा प्रवेश सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना का कारण पैसे के लेन-देन का विवाद है. फैजान अहमद तथा अजीत सिंह ने भूमि खरीदने के लिए रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया था. जमीन वाले ने रुपये लेने के बाद जमीन देने में आनाकानी शुरू कर दी और रुपये वापस मांगने पर रविवार को पिटाई कर दी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version